• Email: nationalchief.accf@gmail.com
  • Phone No.: +91 9654644963
  • Follow Us:

उद्देश्य

(1) - सम्पूर्ण भारत संपन्न राष्ट्र भारत की एकता अखंडता और विधि द्वारा स्थापित संविधान के अंतर्गत कार्य करते हुए अपने महान राष्ट्र भारत के नागरिको को बिना किसी जाति, लिंग, भाषा, सम्प्रदाय आर्थिक स्तर या क्षेत्र के आधार पर घृणा, द्वेष या प्रेम की भावना से भेदभाव किये, उन्हें उनके हिस्से के नागरिक अधिकारों की सुनिश्च्ति करने और उनसे उनके नागरिक कर्तव्यों और दायित्वों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, सामाजिक असमानता जनित अस्पृयता या घृणा, कन्या भूर्ण हत्या, निवारण, पर्यावरण, श्रमिक समस्या, महिला सुरक्षा आदि के लिए कर सबके लिए विकास के समान अवसरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जनता को जागरूक करने के लिए जन सभाए, नुकड़ सभाएं, पद यात्रायें, जुलूसों, धरनो, प्रर्दशनों व प्रचार के अन्य तमाम माध्यमों द्वारा जान जागरण और सरकार, शासन, प्रशासन के पत्र व्यवहार, स्टिंग आप्रेशन और अन्य प्रकार के सबूतों को जुटाकर न्यायालय या अन्य विधि सम्मत व्यवहार के माध्यम से समस्या के सामधान निकालने में सहयोग क्र अपने देश के नागरिको की सेवा कर राष्ट्र के योगदान सुनिश्चित करना।
(2) - एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स सामाजिक मूल्यों का समर्थन, मौलिक अधिकारों की रक्षा, मनोवैज्ञानिक आर्थिक शिक्षा शोषण से मुक्ति, तैनाती, स्वास्थ्य, विकलांगता, लिंग संवर्धन ,जल और स्वच्छता के क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी भारत में समर्थन के लिए सेवाएं सहयोग सहायता करेगी । सुशाशन, बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण, बच्चों, वयस्कों, सभी महिला, पुरुषो, वृद्धों, विकलांग व्यक्तियों के लिए कार्य करेगी । जो एच. आई. वी या एड्स से प्रभावित है या खतरनाक जीवन जी रहे है। कैदियों / कैदियों के बच्चों / ट्राजेन्डर / अन्य कमजोर वर्गों और बच्चों , व्यसको के लिए आवासीय सुविधाओं की स्थापना संचालन करना / अनाथ और सहयोग के लिए कार्य करना कराना।
(3) - एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स सदस्यों और आम जनता के सामाजिक, नैतिक, बौद्धिक उत्थान के लिए काम करेगी।
(4) - एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स जरुरतमंदो की मदद और पुरुष प्रथाओं , असामाजिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए काम करेगी / वृद्धाश्रम, अनाथ बाल आश्रम का निर्माण संचालन, गरीबो के इलाज, खाने पीने आदि की व्यवस्था करेगी।
(5) - भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कानून के अनुसार भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए काम करना / कार्य क्षेत्र मानव अधिकार , सूचना का अधिकार 2005 , शिक्षा का अधिकार अधिनियम , सेवा का अधिकार अधिनियम , स्वतंत्रता और बच्चों के लिए अनिवार्य शिक्षा अधिनियम निरोधक कानून के तहत अपराधों का दंड दिलाना एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स का कार्य है।
(6) - सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों में भ्रष्टा गतिविधियों को हतोत्साहित करना और स्वस्थ समाज का गठन करना एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स का अधिकार है।
(7) - राष्ट्रीय एकता , साम्प्रदायिक सदभाव और मातृभूमि की रक्षा ,सेवा के लिए कार्य करना ध् संसाधनों को एकीकृत करना, सभी हित धारको के प्रयासों में तालमेल बनाना , और शासन में अखंडता को बढ़ावा देना और प्रभावी भ्रष्टाचार निरोधक माध्यमों से भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करना, सभी भ्रष्ट गतिविधियों के भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाना एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स का काम है।
(8) - सभी जमा खोरो को उलझाकर भारतीय गणराज्यों के काम काज में नैतिक मानकों अखंडता का पालन सुनिश्चित करना -
   (क) भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए युवाओ में जागरूकता पैदा करना।
   (ख) भ्रष्टाचार की गुंजाइस को काम करने के लिए प्रभावी उपाय करना।
   (ग) जवाब देही के साथ-साथ प्रवर्तन एजेंसी के कानूनी और नियामक ढांचे और क्षमता निर्माण को मजबूत करना।
   (घ) भ्रष्टचार विरोधी कानूनों और विनियमों के सख्त त्वरित प्रवर्तन द्वारा भ्रष्टचार के खिलाफ स्थाई रोक पैदा करना।
   (ड) सभी हित धारको के बीच सहयोग को बढ़ावा देना, यह सुनिश्चित करने के लिए कि भ्रष्टाचार के मामलों का पता लगाया जाये और उन पर उचित कार्यवाही की जाये।
   (च) भ्रष्ट साधनो के माध्यम से अर्जित धन के निवेश और उपयोग के अवसरो को कम करना।
(9) - सदस्य और सामान्य युवा वर्ग के बीच भाई चारे और सहयोग ,आपसी-सौहार्द , प्रेम और स्नेह की भावना पैदा करना।
(10) - भारत के राष्ट्र एकीकरण और एकता के कारणों को बढ़ावा देने और भारत में अलगाववाद और भ्रष्टचार की ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ना।
(11) - स्वास्थ्य, देखभाल, सफाई, प्रदूषण, तकनीकी, राजनीतिक, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, कंप्यूटर और वयस्क शिक्षा के बारे में लोगो को जागरूक करना और एकजुट करना।
(12) - समाज को बढ़ावा देने के लिए और महिलाओ - विधवाओं , विकलांगो और समाज के अन्य पिछड़े वर्गो कानूनी अधिकारो और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए और भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए काम करने और मानव अधिकारों के सिद्धांतों को सरकार के साथ मिलकर बचाने के लिएध्पुलिस सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को खतम करने के लिए कार्य करना / सभी लोकतांत्रिक और संवैधानिक साधनो और विधियों द्वारा कालोनी, विद्युतीकरण, पानी, टेलीफोन सुविधाएं, बिलिंग,डिस्ट्रीव्यूशन सिस्टम, स्कूल या डिस्पेंसरी, अस्पताल, डाकघर, सामुदायिक केंद्र और पार्क सुविधाओं आदि के पुनर्गठन जैसी समस्याओं को उनके दिन प्रति दिन हल करने के लिए अधिकारियों से तालमेल कायम करना।
(13) - डी. डी. ए - एम. सी. डी - हुड्डा और अन्य स्टेटों में कार्यरत इस तरह के सभी विभागों से सम्पर्क करके नर्सरी, प्री -प्राइमरी, मिडिल, सीनियर सेकेंडरी स्कूलो, इंजीनियरिंग, पार्क, मेडिकल काॅलेज, मेडिकल हाॅस्पिटल और अन्य काॅलेजेस को खोलने के लिए अन्य सम्बंधित एजेंसी को जाति, पंथ और सामाजिक स्थिति और किसी भी उद्देश्य और उद्देश्यों को प्राप्त करने, सूचना प्रद्योगिकी पार्क, सार्वभौमिकता, शिक्षा पार्क और अन्य सम्बंधित अवसंरचना विकसित करने के लिए भूमि आवंटन का अधिकार एंटी करप्शन एंड क्राइम कण्ट्रोल फोर्स को प्राप्त है।
(14) - टंकण संस्थान में टाइपिंग, शार्ट हैंड, कंप्यूटर, माॅडलिंग, कट्टिंग और टेलरिंग जैसी व्यवसायिक योग शारीरिक, शेक्षिक वास्तुकार, आधुनिक कला और प्रौढ़ शिक्षा केंद्र अदि जागरूकता कार्यक्रमों की अन्य सामाजिक कार्यक्र्म की गतिविधियों को संचालित करना / कक्षायें/ व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेस काॅन्फ्रेंस , सेमिनार आयोजित करने का अधिकार।
(15) - इंजीनियरिंग एंड डिप्लोमा काॅलेज , मेडिकल काॅलेज , डिप्लोमा एंड मेडिकल और इंजीनियरिंग काॅलेज प्रबंधन, शिक्षा संस्थाएं, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग इंट्रेस्ट टीचर ट्रेनिंग एंड स्पेसलाइस्ड स्टुडिओस एंड टेक / बी.ए.आर.इ /एम.बी.ए /बी.ए.डी / बी.पी.इ.डी /एम. इ. डी /एन.टी.टी /बी.टी.सी पाठ्यक्रम छात्र को अधिनियमों और विनियमों के अनुसार काम करने का अधिकार।
(16) - अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक नेटवर्किंग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में व्यापक जनप्रतिनिधित्व को बढ़ावा देना / भ्रष्टाचार और अपराध से लड़ने की पहल करना।
(17) - अपराध, भ्रष्टाचार से लड़ने और पुलिस सेवा के साथ-साथ अन्य राज्य कानून प्रवर्तक और समाज को बढ़ावा देने के लिए पुलिस समाज, सामाजिक संगठनो, व्यवसायिक और आम आदमी के साथ सांझेदारी को कायम करना, सुरक्षा संगठन बनाना।
(18) - जहाँ लोकतंत्र के कयाम करने की वैद्यता लगती है वहा लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए लोकतंत्र के खिलाफ खड़े होने वाले कारणों और उनकी जड़ो को तलाश करके संबंधित सरकार को रिपोर्ट करने व लोकतान्त्रिक बहाली के तमाम सवैंधानिक अधिकार।
(19) - बाल मजदूरी, बाल शोषण, शारीरिक यातना जैसे मामलों में चिल्ड्रन एक्ट के तहत कार्यवाही दोषी को दण्डित करने का प्रवाधान और पीड़ित बच्चों को शिक्षित व सभी आवश्यक मदद करने का अधिकार।
(20) - यदि किसी व्यक्ति को सार्वजानिक जीवन में अन्य किसी के द्वारा परेशान किया जाता है तो अदालत में मामला दायर करना चाहिए ताकि पीड़ित को मुआवजा और न्याय मिल सके- टंकण संस्थान में टाइपिंग, शार्ट हैंड, कंप्यूटर , माॅडलिंग, कट्टिंग, टेलरिंग जैसी वयवसायिक(शिक्षा) योग शारीरिक, शैक्षिक वास्तुकार, आधुनिक कला और प्रौढ़ शिक्षा केंद्र आदि जागरूकता कार्यकर्मो की अन्य सामाजिक गतिविधयों को संचालित करना / कक्षाएं, व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिताओं, प्रदशनियों, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेस काॅन्फ्रेंस, सेमिनार आयोजित करने का अधिकार।
(21) - भ्रष्टाचार, अपराध और सामजिक सुरक्षा संबधित मुद्दों और कार्यो, उपायों को प्रकाशित करने के लिए, समाचार पत्र प्रकाशित करने, टी.वी सीरियल बनाकर प्रसारित करने व संचार सेवा स्थापित करने का अधिकार।
(22) - किसी भी मामले में प्रशिक्षण केन्द्रो को व्यवस्थित करने के लिए, स्थानीय लोगो को उनकी बेहतरी के लिए और सरकार से सूचना नोटिस में मदद करने हेतु / सरकारी अर्ध सरकारी /राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्यों को व आम जनता को समान महत्त्व दिया जायेगा।
(23) - अपने उदेश्यों की पूर्ति के लिए सरकार से वित्तीय और गैर वित्तीय सहायता प्राप्त करना / गैर सरकारी संगठन और अंतराष्ट्रीय एजेंसी, बैंक और अन्य कानूनी इकाईओं या वयक्ति और अन्य संघो से सहायता प्राप्त करना / समान विचार धारा वाले संघटनो से सहयोग लेना या देना।
(24) - ऐसे अन्य कार्य, कार्य गतिविधिया करना जो आवश्यक है और जोकि संगठन की किसी भी वस्तु स्थिति की प्राप्ति के लिए आकस्मिक या प्रवाहकीय हो सकते है।
(25) - संस्था के उदेश्य विशुद्ध रूप से धर्मार्थ होंगे, संस्था भ्रष्टाचार, अपराध, बाल शोषण , महिला शोषण, कुरीतियों, अशिक्षा आदि के खिलाफ, सुन्दर, शिक्षित, स्वच्छ, जागरूक, मानव एकता, प्राकृतिक सम्पदा की रक्षा, देश के विकास के लिए कार्य करके अखंड भारत की स्थापना के लिए संकलिप्त है। ( नोट - इस संविधान वही उद्देश्य प्रकट किये गये हैं जोकि हैल्पिंग हैंड्स एन्ड क्राइम कन्ट्रोल ट्रस्ट के रजिस्टर्ड संविधान में निहित हैं )

ear47mtete|0000AEA054B3|anticorruption|PageContentData|PageContentDes|CF257A91-558E-4252-89FE-0DBA6175BE18